क्या सीबीएसई क्लास 10th,12th सिल्लबेस कम होगी ? CBSE BIG NEWS , class 10th to 12th syllabus Reduction For Board 2022
क्या है सीबीएसई जवाब . .
हेलो बच्चों आप सभी स्वागत है क्लास 10 से 2 वर्ष तक के सभी स्टूडेंट के लिए आज का यह समाचार बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट रहने वाला है। क्योंकि जैसे कि मैंने आप लोगों को पहले भी बताया हुआ था कि सीबीएसई बोर्ड एग्जामिनेशन 2022 के लिए सिलेबस को कम किया जा सकता है। क्योंकि 2021 में 30% सिलेबस को कम किया गया था तो 2022 में होने वाले बोर्ड एग्जामिनेशंस के लिए भी सिलेबस को कम किया जा सकता है। और लगभग यह पूरी पूरी संभावना अक्सर दिखाई दे रही है। सामने आ रही है कि आपकी सिलेबस कम हो सकता है। हालांकि student life YouTube channel ने ट्वीट भी किया हुआ है। अगर आप रिट्वीट करना चाहते तो आप कर सकते है जितना ज्यादा से ज्यादा जल्दी-जल्दी ट्वीट करेंगे आपके उतनी जल्दी सिलेबस आपके कम हो जायेंगे।रिट्वीट के लिए पोस्ट के अंत पर मैंने लिंक दिया हुआ है। आप उस पर क्लिक करके रिट्वीट कर सकते हैं।
यहां पर फिलहाल मैं आपको बताना चाहूंगा कि जो सिलेबस है वह कम अभी इसलिए नहीं कह कर पा रही है सीबीएसई क्योंकि अभी जो है क्लास टेंथ ट्वेल्थ का रिजल्ट तैयार करने में सीबीएसई व्यस्त है। तो इसके वजह से जो है अभी सिलेबस नहीं कम हो पा रही है। लेकिन जल्दी आपकी सिलेबस कम हो जाएगी जैसे कि आप इस न्यूज़ में देख रहे होगे।
आपको मैं यहां पर पढ़ कर बताता हूं इसमें दिया गया है कि कोविड-19 का असर अब एकेडमिक सेशन 2020-2022 पर भी नजर आने लगा है। सीबीएसई ने इस साल कक्षा 9वी को भी के स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया है इन छात्रों को 10वीं और 12वीं की पढ़ाई भी शुरू हो गई है लेकिन अब तक सीबीएसई न्यू सिलेबस को लेकर स्थिति साफ नहीं की है। हालांकि अधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस साल के सिलब्स में कटौती होगी।कोरोनावायरस को देखते हुए सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2020 के लिए लगभग 190 विषयों के सिलेबस में 30 फ़ीसदी की कटौती की थी यह कटौती केवल पिछले साल के सत्र के लिए की गई थी लेकिन इस सैशन के लिए अब तक सीबीएसई ने कोई घोषणा नहीं की है। दिक्कत यह आ रही है कि शिक्षक अब तक जो टॉपिक्स पढ़ा चुके हैं अगर 29 को बाद में हटा दिया जाता है तो.....
Ad.
उन टॉपिक्स को बाद में हटा दिया जाता है तो शिक्षकों व स्टूडेंट का समय बर्बाद होगा। विशेषज्ञ कहते हैं कि सेशन के शुरू होने से पहले ही सीबीएसई को सिलेबस को लेकर स्थिति साफ कर देनी चाहिए। तो यहां पर जितने साफ तौर पर लिखा हुआ है कि आपकी जो सिलेबस है वह इस साल भी पूरी पूरी संभावना है कि कम कर दिया जाएगा लेकिन इसमें दिया गया है कि फिलहाल अभी जो है 10th और 12th स्टूडेंट्स को प्रमोट कर दिया गया है।
जबकि सीबीएसई अभी रिजल्ट जारी करने में जुटी हुई है।जिसके कारण अभी सीबीएसई को सिलेबस कम करने में देरी हो रही है। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि आपकी भी सिलेबस पिछले वर्ष की भांति कम हो जाए क्योंकि ज्यादातर स्टूडेंट्स डिमांड कर रहे है कि हमारी भी सिलेबस कम होनी चाहिए। तो आपको अगर जल्दी सिलेबस कम करवाना होगा तो आप ज्यादा ज्यादा भी ट्वीट करें आप जितना ज्यादा शेयर करेंगे ट्वीट करेंगे तो वह आपके सिलेबस भी उतनी जल्दी कम हो जाएंगे और किसी तरह की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर दें।
Ad.
0 Comments