Posts

Showing posts from October 31, 2021

दीपावली ,क्यों मनाई जाती है दीवाली

Image
  दीपावली हिंदुओं का एक प्रशिद्ध त्योहार है ।पूरे भारत वर्ष में कार्तिक मास की अमावस्या को धूमधाम से मनाया जाता है।कहा जाता है कि इसी दिन भगवान श्रीराम चौदाह वश का वनवास समाप्त कर अयोध्या लौटे थे,इस उपलक्ष्य में वहां के लोगों ने दीप जलाकर श्रीराम का स्वागत किया उसी दिन से यह त्योहार मनाया जाने लगा।दूसरी मान्यता यह भी है कि भगवान श्री कृष्णा ने नरकासुर का संहार किया था,इसी खुशी में यह त्योहार मनाई जाती है।         दीपावली की तैयारी कार्तिक मास के आते ही शुरू हो जाती है।लोग अपने घरों को साफ-सुथरा करने लगते है।फलतः बरसात में आई सारि गंदगी की नाश हो जाता है।कीड़े-मकोड़े सारे मर-मिट जाते है।घरों को एक नई जिंदगी मिल जाती है।     कार्तिक अमावस्या की शाम से ही लोग अपने घरों में दीपक जलाने लगते है और जैसे-जैसे रात्रि बढ़ती जाती है घरों के दरवाजे,खिड़कियाँ,छज्जे सभी प्रकाशपूर्ण हो जाते है।धरती पर दीपको की बारात उत्तर आयी है--अंधकार मिटाने हेतु। बच्चों की खुशी का ठिकाना नही होता है।वे पटाखे और फुलझड़ीयां जलाते कुलेल करते घूमते रहते है।खिल-बताशे बाँटते है और लड़कियां घर...

अब संतरा पहुचायेगा घर घर बिजीली । Electricity from oranges। अब संतरा से होगा बिजिली की पूर्ति । संतरा पहुचायेगा घर घर बिजीली। - All rounder solver

Image
  Electricity from oranges। अब संतरा से होगी बिजली की पूर्ति । संतरा पहुचायेगा घर घर बिजली। - All rounder solver . आपने आज तक कोयला हवा या पानी में से बिजली पैदा होती हुई देखी  होगी या फिर उसके बारे में सुना होगा । लेकिन अब स्पेन के एक शहर में संतरे में से बिजीली बनने जा रही है ।  दरअसल स्पेन का स्वाई शहर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संतरा उत्पादन के लिए बहोत जायदा फेमस है। इसी शहर की मिनिसिपल वाटर कंपनी ने कहा है बहुत सारे ऐसे संतरे होते है जो खराब हो जाते है सड़ जाते है । उनको फेक दिया जाता है, पूरा वेस्ट हो जाता है।  लेकिन ऐसे खराब हो चुके संतरे में से भी जूस निकलकर उनमें से बिजली पैदा की जा सकती है , उसके बाद भी जो चीज़े बच जायेगी ,जो मैटेरियल बच जायेगा उनको कंपोस्ट फर्टिलाइजर में बदल दिया जायेगा जिसका उपयोग खेती में की जा सकेगी खाद के रूप में अच्छी खेती के लिए। यही सब चीजों को ध्यान में रखते हुए  इस कंपनी ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया है , जिसके अंदर खराब संतरों का जूस  निकाला जायेगा जिसमें से बिजली पैदा होगी। ...