Posts

Showing posts with the label History

बिरसा मुंडा जन्मदिन । बिरसा मुंडा बायोग्राफी । बिरसा मुंडा पर निबंध । - All rounder solver

Image
  बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को झारखंड के रांची जिला में हुआ था।इनके पिता का नाम सुगना मुंडा था।वे गरीब किसान थे।पांच वर्ष की उम्र में वे ननिहाल चले गए वहीं से वे मौसी के यहां खट्वांग कजल गए।यहीं से एक ईसाई धर्मप्रचारक के संपर्क में आए और पढ़ना लिखना सीखा।उनके गुरु का नाम आनंद पांडेय था।उनके संपर्क में आकर वे सनातन धर्म तथा देवी-देवताओ के बारे में ज्ञान प्राप्त किया।पुनः एक जर्मन पादरी के संपर्क में यह बारनो गए और 1890 को उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सफलता प्राप्त की।इस प्रकार इन पर ईसाई और सनातन धर्मो का प्रभाव पड़ा। बिरसा सामान्य आदिवासियों की तरह ही निर्धन थे।जिन्हें कहना भी मुश्किल से मिलता था।बिरसा को अपने भाइयों की दुर्दशा एवं जमींदारी के अत्याचारों को देखकरबहुत दुख होता था।एक बार इन्हें जब समाज से बहिस्कृत किया गया,तो जंगल में चले गए और शांति की तलाश में चिंतन औए संतो के साथ भजन-कीर्तन शुरू किया।उसकी वाणी एवं भजन से युवक वर्ग आकर्षित हुआ।भजन के बाद वे धर्म चर्चा करते थे और कहते थे कि परोपकार ही सच्चा धर्म है।वे नशा ण्य करने पर भी ज़ोर देते थे।जब-जब महामारी फैली तब-त...

चाणक्य नीति: दूसरा अध्याय

  1.भोजन करने योग्य पदार्थ और भोजन करने की क्षमता,पर्याप्त धन राशि तथा दान देने की भावना-ऐसे संयोगों का होना सामान्य तप का फल नहीं है। 2.उस व्यक्ति ने धरती पर ही स्वर्ग को पा लिया  i.जिसका पुत्र आज्ञाकारी है।  i.जिसकी पत्नी उसकी इच्छा के अनुरूप व्यवहार करती है।  i.जिसे अपने धन पर संतोष है। 3. पुत्र वही है जो पिता का कहना मानता हो,पिता वही है हो पुत्र का पालन-पोषण करे मित्र वहीं है जिस पर विश्वास कर सकते हो और   पत्नी वही है जिससे सुख प्राप्त हो। 4.ऐसे लोग से बचे जो आपके मुंह पर तो मीठी-मीठी बातें करते है,   लेकिन आपके पीठ के पीछे आपको बर्बाद करने की योजना बनाते  है। ऐसा करने वाला तो उस विष के घड़े के समान है जिसकी   ऊपरी सतह दूध से भरी हो। 5.एक बुरे मित्र पर तो कभी विश्वास न करे परंतु एक अच्छे मित्र   पर भी कभी विश्वास ना करे,क्योंकि यदि ऐसे लोग आपसे   रूष्ट हो जाते है तो आपके सभी राज से पर्दा खोल देंगे। 6. मन में सोचे हुए कार्यों को किसी के सामने प्रकट ना करे बल्कि   मनन पूर्वक उसकी सुरक्षा करते हुए उसे...