अब संतरा पहुचायेगा घर घर बिजीली । Electricity from oranges। अब संतरा से होगा बिजिली की पूर्ति । संतरा पहुचायेगा घर घर बिजीली। - All rounder solver
Electricity from oranges। अब संतरा से होगी बिजली की पूर्ति । संतरा पहुचायेगा घर घर बिजली। - All rounder solver .
आपने आज तक कोयला हवा या पानी में से बिजली पैदा होती हुई देखी होगी या फिर उसके बारे में सुना होगा । लेकिन अब स्पेन के एक शहर में संतरे में से बिजीली बनने जा रही है ।
दरअसल स्पेन का स्वाई शहर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संतरा उत्पादन के लिए बहोत जायदा फेमस है। इसी शहर की मिनिसिपल वाटर कंपनी ने कहा है बहुत सारे ऐसे संतरे होते है जो खराब हो जाते है सड़ जाते है । उनको फेक दिया जाता है, पूरा वेस्ट हो जाता है।
लेकिन ऐसे खराब हो चुके संतरे में से भी जूस निकलकर उनमें से बिजली पैदा की जा सकती है , उसके बाद भी जो चीज़े बच जायेगी ,जो मैटेरियल बच जायेगा उनको कंपोस्ट फर्टिलाइजर में बदल दिया जायेगा जिसका उपयोग खेती में की जा सकेगी खाद के रूप में अच्छी खेती के लिए। यही सब चीजों को ध्यान में रखते हुए इस कंपनी ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया है , जिसके अंदर खराब संतरों का जूस निकाला जायेगा जिसमें से बिजली पैदा होगी। तो इस प्लांट के अंदर 35 ton संतरों में से 1500 kilo watt hr बिजीली उत्त्पन होगी। जो करीबन 150 घरों के लिए काफी होगी।
वैसे ये आइडिया बहुत ही अच्छा और यूनिक होने वाला , आप क्या सोचते है इसके बारे में कॉमेंट कर के जरूर बताइएगा ।
Comments